दमोह (ईएमएस)। अदमोह वन परिक्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाली केंद्रीय जलाऊ डिपो जबलपुर नाका पर स्थित कर्मचारियों के क्वार्टर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह का बंगला और एसडीओ वन विभाग दमोह का बंगला स्थित है जहां पिछले कई वर्षों से चोरी की बिजली से घरों में उजाला हो रहा है हमारे द्वारा पड़ताल की गई तो चोका देने वाला मामला सामने आया जहां वन परिक्षेत्र अधिकारी दमोह के लिए बंगला बना हुआ है वहा कोई मीटर नहीं लगा है एव वन परिक्षेत्र एसडीओ के बंगले में भी कोई मीटर नहीं लगा हुआ जब शासन में बैठे अधिकारी ही शासन की योजनाओं का पालन नहीं कर रहे हैं हमेशा भ्रष्टाचार के लिए जाने बाले अधिकारी अब बिजली चोरी करने से भी नहीं चूक रहे हैं क्योंकि इन को किसी का भी भय नहीं है एवं सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का इनको खुला संरक्षण इनको प्राप्त है तो ऐसी स्थिति में आम जनता को ही परेशान किया जाता है यहां पर सबाल बनता है कि क्या ऐसे ही मामले को दबा दिया जाएगा अधिकारी होने के रसूख के चलते या फिर दोषी अधिकारियों पर बिजली चोरी का प्रकरण बनेगा देखते हैं समाचार प्रकाशित होने के बाद किस अधिकारी पर कितनी-कितनी वसूली निकलती है और बिजली चोरी का केश बनता है की नहीं इनका कहना है इजी एम एल साहू कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश दक्षिण संभाग दमोह का आपके द्वारा मामला प्रकाश में आया है पता कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ईएमएस/मोहने/ 14 जनवरी 2026