क्षेत्रीय
14-Jan-2026


दमोह (ईएमएस)। दमोह जिले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना द्वारा रोड़ो का जाल बिछाया जा रहा है लगातार काई ठेकेदारों द्वारा रोड निर्माण का कार्य जोरों पर चालू है हमारे द्वारा पिछले दिनों एक दों रोडो कार्य प्रकाशित किया गया था जो कि हाथ लगाने से ही उखड़ रही थी ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना दमोह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली कादीपुर से छापरी करंजू रोड निर्माण कराया गया जो कि करीब एक माह पहले डमुली कारण कर दिया गया लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने निर्माण एजेंसी से बार-बार कहा यह रोड निर्माण ठीक नहीं हो रहा है बारिश के पहले ही यह रोड उखड़ जाएगी लेकिन निर्माण एजेंसी में ग्रामीणों की एक भी बात नहीं सुनी और रोड निर्माण कर दिया ग्रामीणों द्वारा हमारे सामने ही रोड को हाथ से उखाड़ कर दिख दिया गया लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में बैठे ऑला अधिकारी इंजीनियर रोड की क्वालिटी नहीं सुधार पा रही जिससे शासन को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है एवं आमजन को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है ऐसे ही हालात बन रहे तो 2003 के पूर्व का मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से दिखाई देगा इनका कहना है साइट इंजीनियर हिमांशु से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया भाई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मुख्य प्रबंधक साहू से बात की दो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा पुनः एक और रोड की जानकारी प्राप्त हुई है हम पूरे पैकेज की जांच कराई लेते हैं ईएमएस/मोहने/ 14 जनवरी 2026