- रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिग एरिया में टॉर्च लेकर ढूंढने पर भी दिखाई नहीं देते खाकी वाले - रेलवे स्टेशप अवैध पार्किगं में खड़े वाहन अलीगढ़ (ईएमएस)। रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध पार्किंग की समस्या पुरानी है और अक्सर जाम का कारण बनती है, खासकर रेलवे रोड पर. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर अक्सर अवैध पार्किंग और ट्रैफिक जाम की शिकायतें आती रहती हैं, जहाँ रेलवे पुलिस और नगर निगम द्वारा कार्रवाई की बात कही जाती है, लेकिन यह समस्या बनी रहती है। अवैध पार्किंग का कोई “ठेका“ नहीं होता, बल्कि यह अनधिकृत रूप से सड़कों और फुटपाथों पर वाहनों को खड़ा करना होता है, जिससे यातायात बाधित होता है। रेलवे स्टेशन और आसपास, खासकर रेलवे रोड पर अवैध पार्किंग की समस्या गंभीर है। वेंडिंग जोन और पार्किंग की अव्यवस्था के कारण वाहन सड़कों पर खड़े हो जाते हैं, जिससे जाम लगता है। यह किसी अधिकृत ठेके के तहत नहीं, बल्कि अनधिकृत कब्ज़े के रूप में होता है। नगर निगम और रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई का दावा किया जाता है, लेकिन समस्या बनी रहती है। रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थाओं को लेकर अगर हम बात करें तो देखा जा रहा है कि यहां पर जो मोदी योगी जी ने दो रूपये प्रति लीटर पानी देने के लिए आरो लगाने की व्यवस्था की गई थी वह भी बंद पड़ी हैं और यात्रियों को बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है और दूसरा देखने में आ रहा है कि यहां पर अवैध वसूली ढकीलों के नाम पर हो रही है जो कि यहां पर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं और यहां पर रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर जो भी वहां का स्टैंड उठाया हुआ है उसमें भी अवैध वसूली की जा रही है। रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध पार्किंग, वाहनों का जमावड़ा अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिग एरिया में टार्च लेकर ढूंढने पर भी खाकी वाले कहीं दिखाई नहीं देते। इसके चलते स्टेशन परिसर में अवैध वाहनों का जमावड़ा बढ़ रहा है। इससे यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होती है। प्लेटफार्म के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने अवैध रूप से दुपहिया वाहन खड़े रहते हैं, जिन्हें खड़ा करने वालों को रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है। वहीं अवैध रूप से फोर-व्हीलर वाहन खड़े रहते हैं। फोर-व्हीलर व आटो वालों ने मनमाने ढंग से अवैध पार्किंग बना ली है, जिसे देखने और कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है। इससे स्टेशन परिसर में अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्टेशन परिसर में दुपहिया और फोरव्हीलर के लिए पार्किंग है। अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार आरपीएफ व जीआरपी स्टाफ को है, लेकिन दोनों ही सर्कुलेटिग एरिया में कहीं दिखाई नहीं देते हैं। इससे स्टेशन परिसर में अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों की संख्या बढ़ रही है। अवैध वाहनों में सबसे ज्यादा दुपहिया वाहन हैं, जिनका जमावड़ा अंदर सीढ़ियों के पास तक है। जहां कतार में और आड़े-तिरछे ढंग से खड़े दुपहिया वाहनों के कारण यात्रियों को आवाजाही में दिक्कत होती है। कई बार तो यात्रियों की ट्रेन भी निकल जाती है। धर्मेन्द्र राघव