- जी.टी रोड़ पर नुमाइश मैदन के बाहर लगाई जा रही अवैध दुकानें अलीगढ़ (ईएमएस)। जिला प्रशासन ने नुमाइश परिसर में तहबाजारी का ठेका दिया है, मगर ठेकेदार के लोग हद तोड़ते हुए जीटी रोड एवं संपर्क मार्ग तक पहुंचकर वसूली कर रहे हैं। उन्हें न तो पुलिस का डर है और न प्रशासन का भय, खूब लूट मची है। नगर निगम के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में खूब घालमेल हो रहा है। इसमें साठ गांठ की भी आशंका है। अधिकारी सब कुछ जानकर अंजान बने हैं। उनके स्तर से अवैध वसूली रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नुमाइश में प्रत्येक वर्ष तहबाजारी व पार्किंग का अलग-अलग ठेका उठता है। तहबाजारी ठेकेदार को परिसर के अंदर कच्चे क्षेत्रों में दुकान लगवाने का अधिकार है। वहीं, पार्किंग ठेकेदार प्रशासन द्वारा तय शुल्क के अनुसार ही वाहन चालकों से शुल्क वसूल कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष पार्किंग व तहबाजारी शुल्क को लेकर हंगामा होता है, फिर भी अधिकारी सतर्कता नहीं बरते। लोगों का तो यहां तक कहना है कि जो लोग जिम्मेदार है वह जानबूझकर अनदेखी करते रहे हैं। नतीजतन, इस बार भी ठेकेदार कच्चे क्षेत्र में तहबाजारी की वसूली तो करा ही रहे हैं, जीटी रोड एवं संपर्क मार्ग की जमीन दुकानदारों को तहबाजारी पर उठा दी हैं। यह तहबाजारी की आड़ में लाखों रुपये की अवैध वसूली का मामला है। संपर्क मार्ग तक अछूते नहीं तहसील से सटे गूलर रोड संपर्क मार्ग, प्रतिभा कालोनी समेत कई अन्य कंपनियों को भी छोड़ने का मुख्य मार्ग है। इससे यह मार्ग अति व्यस्त रहता है। यहां फड़ लगाकर सामान बेच रहे दुकानदारों से बात की गई तो चौंकाने वाली बात पता चली। यहां बायीं ओर की जमीन तहबाजारी ठेकेदार ने चांट-पकौड़ी, हलवा-पराठा, रस, खिलौने, होटल दुकानदारों को 20 हजार रुपये से लेकर चार-पांच लाख रुपये तक में बेची है। ढकैल वालों की हर रोज एक हजार की पर्ची काटी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि ठेकेदार के आदमी रोजाना वसूली करने आ जाते हैं। जबकि, दायीं ओर की दुकानों से नगर निगम के कर्मचारी तहबाजारी लेते हैं, जो बहुत कम है। यदि नगर निगम ही यहां तहबाजारी वसूले तो दूर दराज से आए दुकानदारों को और लाभ मिलेगा। सत्यवीर सिंह यादव/धर्मेन्द्र राघव//ईएमएस/14 जनवरी 2026