क्षेत्रीय
14-Jan-2026
...


- परिजनो ने लगाया सूदखोरो पर प्रताड़ित करने का आरोप भोपाल(ईएमएस)। शहर के पिपलानी थाना इलाके में रहने वाले युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। वहीं परिजनों का आरोप है, कि सूदखोर मामा और भांजे की प्रताड़ना से तंग आकर ही युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार माता मंदिर पठार आनंद नगर टीआईटी कॉलेज के पास का रहने वाला मनोज यादव पुत्र प्रीतम सिंह यादव (26) मेहनत मजदूरी का काम करता था। बीती सुबह उसने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिवार वालो का आरोप है की रामू और राजा नाम के मामा-भांजे से मनोज ने 90 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके ऐवज में वह करीब दो लाख रुपए चुका चुके थे। इसके बाद भी आरोपी ब्याज के 50 हजार रुपए और देने की मांग करते थे। लेकिन मनोज रकम नहीं दे पा रहा था, जिस कारण दोनों उस पर दबाव बनाते हुए धमकी देते थे। आरोप है की इसी तनाव में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जॉच में फिलहाल मौके से कोई सुराग नहीं मिलने से आत्महत्या का सही कारण साफ नहीं हो सका है। आगे की जॉच के दौरान कई बिंदुओ की छानबीन के साथ ही परिजनों के डिटेल बयान दर्ज नहीं किए जायेगें। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। जुनेद / 14 जनवरी