राज्य
14-Jan-2026
...


पटना, (ईएमएस)। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बताया कि बुधवार दिनांक 14 जनवरी को राजन गुप्ता, ग्राम-मंदरौलिया, पत्रालय-अपहर, थाना-अमनौर, जिला-सारण से मोबाईल पर उनके पुत्र का अपरण करने के बाद फिर हत्या कर देने के संबंध में जानकारी दी गई। इस संबंध में रणविजय साहू, विधायक-सह-प्रदेश प्रधान महासचिव, राष्ट्रीय जनता दल, बिहार से एक दिन पूर्व मोबाइल पर इस सम्बन्ध में जानकारी मिली थी कि इन्हें राजन गुप्ता से यह जानकारी मिली है कि उनके पुत्र का अपहरण दिनांक 31 दिसंबर 2025 को कर लिया गया था, जिसकी सूचना पुलिस को समय पर दी गई थी। परन्तु, पुलिस ने इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई उनके पुत्र को खोजने तथा अपराधियों का पता लगाने के संबंध में नहीं की। परिणामस्वरूप, इनके पुत्र की हत्या कर दी गई, जिसका शव दिनांक 10 जनवरी, 2026 को प्राप्त हुआ। उनका यह भी कहना था कि यदि दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 से 10 जनवरी, 2026 तक इस मामले में सक्रिय रूप से कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई होती तो मेरे पुत्र की हत्या नहीं कर दी जाती। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि अब, जब दिनांक 13 जनवरी, 2026 को आमजनों के द्वारा इस घटना के विरोध में सड़क पर हजारों की संख्या में धरना-प्रदर्षन किया तो चुन-चुन कर पुलिस आमजनों को गिरफ्तार करने हेतु रात भर अथक प्रयास किया एवं दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया जबकि अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रति पुलिस का रवैया काफी सुस्त दिखा जिस कारण इनके पुत्र को बचाया नहीं जा सका। इस घटना से मृतक का पिता और अत्यधिक मर्माहत है। विदित हो कि श्री राजन गुप्ता का पुत्र 12 वर्षीय शिवम को दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 को अपहरण कर लिया गया और 10 दिनों के बाद उसकी हत्या कर उसके शव को लावारिस के तौर पर फेंक दिया गया। ऐसे जघन्य कृत और अपराध करने वाले तत्वों को पुलिस के द्वारा अभयदान दे दिया गया है और अभी तक एक भी अपराधी का पता नहीं लगाया गया है और न इसमें कोई दिलचस्पी ही है। उल्टे इस घटना के विरोध में आवाज उठाने वाले आमजनों पर पुलिस और प्रशासन हाथ धो कर पड़ा हुआ है। इस संबंध में बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस घटना की स्थलीय जांच करने हेतु पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। जिसमें रणविजय साहू, विधायक-सह-प्रदेश प्रधान महासचिव, राजद, अध्यक्ष, जीतेन्द्र कुमार राय, विधायक, मढ़ौरा सदस्य, सुरेन्द्र राम, विधायक, गड़खा सदस्य, डॉ. करिश्मा राय, विधायक, परसा, सदस्य, निर्भय अम्बेदकर, प्रदेश महासचिव-सह-प्रमंडलीय प्रभारी, सारण, सदस्य, सुनील कुमार राय, जिलाध्यक्ष, सारण जिला, सदस्य बनाए गए हैं। एजाज में आगे बताया कि जांच समिति से तीन दिनों के घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन और जांच कर तथा आवश्यकता अनुसार संबंधित पुलिस पदाधिकारी से सम्पर्क कर तदनुसार अबतक की गई कार्रवाई और नहीं की गई अपेक्षित कार्रवाई के आलोक में तथ्यात्मक प्रतिवेदन एक सप्ताह के अन्दर राजद के राज्य मुख्यालय, समर्पित करेंगे। संतोष झा- १४ जनवरी/२०२६/ईएमएस