इंदौर/भोपाल (ईएमएस)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की सभी निर्माणाधीन वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। मंत्री सिलावट ने धसान केन कछार (सागर) की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इनके पूर्ण होने से सागर, पन्ना, दमोह और छतरपुर जिले की 81 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि सिंचित होगी। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परियोजनाओं का निरंतर स्थलीय निरीक्षण करें और हर 15 दिन में प्रगति की रिपोर्ट पेश करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रकाश/14 जनवरी 2026