राज्य
14-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इंदौर जिले में नई चेतना जेंडर अभियान 4.0 के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने लखपति दीदी संवाद के माध्यम से समूह से जुड़ने के बाद अपनी आर्थिक प्रगति और जीवन में आए बदलावों के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान नव साक्षर अभियान के तहत निरक्षर सदस्यों का पंजीयन कर उन्हें आगामी दो माह में साक्षर करने का संकल्प लिया गया। उत्सव के दूसरे दिन महिलाओं ने जल स्रोतों पर सूर्य पूजन किया और अपने सपनों को पतंगों पर लिखकर उन्हें आसमान में उड़ाया। इस दौरान पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन हुआ। अभियान के समापन पर 15 जनवरी को सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रकाश/14 जनवरी 2026