- योग्य और शहर का विकास करने वाले उम्मीदवार को जनता सोच समझकर वोट करें मुंबई, (ईएमएस)। आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है। चुनाव केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ को सत्ता तक पहुँचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। यही कारण है कि मतदान को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है। आज का दिन हर मतदाता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक-एक वोट से आपके शहर की दिशा तय होती है। जी हाँ, मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण, भिवंडी उल्हासनगर समेत महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं का आज चुनाव होने वाला है। प्रशासन की ओर से भी मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं ताकि मतदाता बिना किसी डर और दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। मतदान केंद्रों पर पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अब शहर के मतदाताओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे शहर के भविष्य के लिए सोच समझ कर ऐसे उम्मीदवारों को वोट करें जो अपने विकास की बजाय शहर का विकास करने की सोच रखते हों। इसके लिए आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि मतदान अवश्य करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं द्वारा मतदान करने से अच्छे और सुलझे हुए उम्मीदवार जीतकर आएँगे। इसलिए आज होने वाले मतदान मैं अब शहर की जनता को यह निर्णय लेना होगा की वे ऐसे उम्मीदवार को वोट करें जो शहर की विकास का सोच रखता हो न कि अपने विकास का। लोकतंत्र में जनता सर्वोच्च होती है और मतदान उसका सबसे बड़ा अधिकार। संविधान ने हर योग्य नागरिक को यह अधिकार दिया है कि वह अपने मत के माध्यम से अपने प्रतिनिधि का चुनाव करे। मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी भी है। वहीं, मतदान से दूर रहना कहीं न कहीं लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करता है। क्योंकि हर वोट मायने रखता है। कई बार चुनावों में हार-जीत का अंतर बेहद कम होता है और ऐसे में एक वोट भी निर्णायक साबित हो सकता है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि आपका एक वोट शहर की तस्वीर बदल सकता है। इसलिए मतदान अवश्य करें और बिना किसी भय या बहकावे में सोच समझकर ऐसे उम्मीदवारों को वोट करें जो आपकी समस्याओं का समाधान करवा सके। अंत में, सभी नागरिकों से यही अपील है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव या अफवाहों से दूर रहकर अपने विवेक से मतदान करें। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करें और इस महापर्व का हिस्सा बनें। आज दिया गया आपका वोट आने वाले कल को बेहतर बनाने की नींव रखेगा। संतोष झा- १४ जनवरी/२०२६/ईएमएस