राज्य
14-Jan-2026
...


:: मारुति नंदन बालाजी सेवा संस्थान ने स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर और गणवेश :: इन्दौर (ईएमएस)। पालदा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को मारुति नंदन बालाजी सेवा संस्थान द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत स्कूली बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं स्कूल गणवेश (यूनिफॉर्म) वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल थे। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि जिस प्रकार प्रकृति हमें निस्वार्थ भाव से हवा, पानी और जीवनदायिनी उपहार देती है, उसी प्रकार मनुष्य को भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कुछ न कुछ देना सीखना चाहिए। उन्होंने संस्थान के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। समाजसेवी रामबाबू अग्रवाल ने संस्थान की गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि कोरोना काल से निरंतर जनसेवा के कार्य किए जा रहे हैं। प्रतिवर्ष 1000 से अधिक कंबल वितरण, न्यूनतम शुल्क पर चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराना तथा जरूरतमंदों को राशन व शिक्षा सामग्री भेंट की जाती है। इन सेवा प्रकल्पों पर प्रतिवर्ष 20 से 25 लाख रुपए व्यय किए जाते हैं। इस अवसर पर विभाग समन्वयक प्रवीण पाराशर, सुभाष गुप्ता, संजय अग्रवाल, सुशील श्रीवास्तव सहित संस्थान के रामस्वरूप मंत्री, राजेश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिनेश गोयल एवं नरेन्द्र परमार मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रीता जैन ने आभार व्यक्त किया। प्रकाश/14 जनवरी 2026 संलग्न चित्र - इंदौर। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बच्चों को स्वेटर भेंट करते पूर्व सांसद कृष्णमुरारी मोघे व अन्य अतिथि।