राज्य
14-Jan-2026
...


हरिद्वार (ईएमएस)। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौड़ी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों समेत शुभचिंतकों की कुशलता की कामना की। प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरे मेला क्षेत्र को 08 जोन व 22 सेक्टर में विभक्त किया गया था। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिये गये। तीर्थनगरी हरिद्वार में साल के पहले स्नान पर्व मकर संक्राति स्नान पर्व पर तडके से ही विभिन्न प्रांतों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पौडी समेत शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान कर पुण्य अर्जित किया। पुलिस प्रशासन की ओर से स्नान पर्व पर व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। श्रद्धालुओं ने कडकडाती सर्दी व कोहरे के बीच गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए मन्दिरों में पूजा अर्चन की और मां मंशा देवी व मां चंडी देवी मन्दिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। जिला प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्नान पर्व की पूर्व मेले में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए मेले के सम्बंध में अहम टिप्स देते हुए उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी थी। ब्रीफ के पश्चात की मेले में तैनात पुलिस बल को उनके निर्धारित किये गये स्थलों पर तैनाती दे दी गई थी। सुरक्षा की अगर बात करे तो भीड़भाड़ वाले गंगा घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की गई थी, ताकि किसी श्रद्धालु के स्नान के दौरान डूबने पर उनको समय रहते बचाया जा सका। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाकों बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड टीम को सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये थे। वहीं आम जनता से अगर कोई संदिग्ध वस्तु या फिर व्यक्ति नजर आता है तो उसकी जानकारी तत्काल नजदीक तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मी को देने की अपील की गई थी। (फोटो-16) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 जनवरी 2026