क्षेत्रीय
15-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) जीवाजी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र और वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययनशाला की ओर से डा. राधाकृष्णन भवन में 16 जनवरी को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक निश्शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्र के समन्वयक प्रो. राजेंद्र खटीक ने बताया कि कप के मुख्य अतिथि विवि के कुलगुरु प्रो. राजुकमार आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि डा. राजेव मिश्रा होंगे। इसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सुनील शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राहुल अर्गल, आयुर्वेदाचार्य डा. केके गुप्ता, होम्योपैथी चिकित्सक डा. दीपमाला, फिजियोथैरेपिस्ट डा. अल्का चौहान व सहयोगी अजय कुमार, बेबी मौर्य मौजूद रहेंगी। शिविर में हड्डियों की कमजोरी के लिए बीएमडी, शुगर सहित अन्य जांचें भी निश्शुल्क होंगी।