क्षेत्रीय
15-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) | लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए क्रिकेट, फुटबाल एवं बैडमिंटन खेलों में खेल नर्सरी प्रारंभ की जा रही है। यह नर्सरी दो फरवरी से 31 जुलाई तक कुल छह माह की अवधि के लिए संचालित होगी। खेल नर्सरी में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया 20 जनवरी को शाम चार बजे संस्थान के संबंधित खेल मैदान एवं कोर्ट पर आयोजित की जाएगी। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने-अपने खेल से संबंधित आवश्यक उपकरण जैसे बैट, रैकेट, शूज आदि के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा। नर्सरी के लिए आठ से 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। क्रिकेट की चयन प्रक्रिया क्रिकेट ग्राउंड पर, फुटबाल की फुटबॉल ग्राउंड पर एवं बैडमिंटन की चयन प्रक्रिया मल्टीपरपज हाल में संपन्न होगी। संस्थान द्वारा जारी सूचना के अनुसार यदि किसी खेल में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 10 से कम रहती है, तो उस खेल की. नर्सरी संचालित नहीं की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए डा. मदन सिंह राठौड़, निदेशक विस्तार सेवाएं ने बताया कि चयनित प्रशिक्षणार्थियों की सूची 25 जनवरी को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.Inipe.edu.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।