क्षेत्रीय
15-Jan-2026


ग्वालियर ( ईएमएस ) | नव वर्ष व मकर संक्रांति पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हजीरा स्थित इंटक मैदान में 16 व 17 जनवरी को आध्यात्मिक सत्संग. समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पं. राम बाबू कटारे ने बताया कि समारोह के मुख्य प्रवचनकर्ता मानव धर्म प्रवर्तक सदुरुदेव सतपाल महाराज के परम शिष्य महात्मा हरि संतोषानंद (हरिद्वार) रहेंगे। उनके साथ तीर्थ स्थलों से पधारे महात्मा राम धनियानंद, महात्मा वर्धमानानंद, साध्वी रेणुका बाई, साध्वी चंबा बाई व स्थानीय आश्रम प्रभारी साध्वी हरीशा बाई भी प्रवचन देंगी। यह सत्संग प्रतिदिन दोपहर एक से शाम चार बजे तक आयोजित होगा।