क्षेत्रीय
ग्वालियर ( ईएमएस ) । किचन गार्डन एसोसिएशन द्वारा फार्मर्स मार्केट का आयोजन 17 जनवरी शनिवार को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक जीवाजी क्लब में किया जाएगा। कार्यक्रम की अतिथि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और महापौर डॉ. शोभा सिकरवार होंगी। रेनू गोयल और संगीता गोयल ने बताया कि फार्मर्स मार्केट में लगभग 30 स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें गोबर से बनी वस्तुएं, पौष्टिक आटा, घर के बने अचार, चूरन, कोल्ड प्रेस्ड तेल, घी, ऑरगेनिक फल, सब्जियां एवं फेस पैक आदि उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों तक शुद्ध वस्तुओं को पहुंचाना है।