कोहरे के बाद अब बारिश भी करेगी परेशान, 5 राज्यों में येलो अलर्ट जारी नई दिल्ली,(ईएमएस)। उत्तर भारत में सर्दी सबाब पर है और दिल्ली इस मिसाल बन गई है। 15 जनवरी को सुबह राजधानी में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही। पालम में पारा और नीचे 2.3 डिग्री था। हैरानी की बात यह है कि पालम में 2010 के बाद पहली बार तापमान इतना नीचे चला गया। इससे पहले 7 जनवरी 2013 को यहां न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रहा था यानी बीते तीन सीजन 2023, 2024 और 2025 में यह सबसे ठंडी सुबह थी। बर्फीली हवाओं के चलते सुबह घर से निकलना जोखिम भरा था और लोग ठिठुरते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोहरे और शीत लहर ने हालात और बिगाड़ दिए। दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। पालम में सुबह विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर दर्ज की गई, जबकि सफदरजंग में 200 मीटर तक पहुंचने में सुबह 8:30 बजे तक का वक्त लगा। एम्स समेत कई इलाकों में ड्रोन विजुअल्स में घने कोहरे की चादर नजर आई। लगातार तीसरे दिन दिल्ली शीत लहर की चपेट में रही और मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रह सकती है। पिछले 15 साल में यह पांचवां मौका है जब 2 से 4 दिन तक लगातार कोल्ड वेव रही है और इस बार सर्दी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3.2, 13 जनवरी को 3.0 और 14 जनवरी को 3.8 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे शाम, रात और सुबह ठिठुरन और गलन वाली सर्दी लोगों की परीक्षा ले रही है। एक तरफ उत्तर भारत गंभीर और सीवियर कोल्ड वेव की चपेट में है, तो दूसरी ओर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एंट्री से मौसम का मिजाज नया मोड़ लेने वाला है। आईएमडी और स्काइमेट का कहना है कि 15 से 16 जनवरी तक ठंड अपने चरम पर रहेगी। लेकिन 16 जनवरी के बाद बादल हल्की बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की शुरुआत होगी। इससे तापमान में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन सुबह-शाम कोहरा और नमी लोगों को बेचैन कर देगी यानी ठंड से राहत की उम्मीद के बीच बारिश लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में तापमान पहाड़ी राज्यों जैसा महसूस हो रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। कई शहरों में पारा 3 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। यह स्थिति कोल्ड वेव से सीवियर कोल्ड वेव की श्रेणी में आती है जहां शरीर पर ठंड का असर ज्यादा तेज पड़ता है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। इसका असर सीधे हवाई और रेल यातायात पर पड़ा। 16 जनवरी तक दिल्ली में कोल्ड वेव आइसोलेटेड पॉकेट्स में बनी रह सकती है। 17 से 18 जनवरी से तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, लेकिन 18 से 19 जनवरी को हल्की बारिश या छींटे पड़ सकते हैं जिससे सुबह की ठंड और बढ़ेगी। यूपी और बिहार इस समय सर्दी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। पश्चिमी यूपी में घने कोहरे और पूर्वी यूपी और बिहार में घने कोहरे ने हालात मुश्किल बना दिए हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री और पटना, गया में 6 से 9 डिग्री के आसपास रहा। दिन का तापमान भी 18 से 22 डिग्री तक सीमित रहा, इससे कोल्ड डे कंडीशंस बनी रहीं। आईएमडी का अनुमान है कि 16 से 19 जनवरी तक पूर्वी यूपी में और 19 जनवरी तक पश्चिमी यूपी में घना कोहरा जारी रह सकता है। सिराज/ईएमएस 15जनवरी26 -----------------------------------