कांकेर(ईएमएस)। मिवान स्टील्स लिमिटेड, दुर्गूकोंदल को व्यवस्थित और वैज्ञानिक खनन विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 9वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह में प्रदान किया गया। इस वर्ष समारोह की थीम “रिस्पॉन्सिबल माइनिंग” रखी गई थी। समारोह में पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित खनन, श्रमिक कल्याण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खदान संचालन के कार्यों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के आधार पर दुर्गूकोंदल स्थित मिवान स्टील्स लिमिटेड को यह द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कंपनी के अनुसार यह पुरस्कार खदान में सुरक्षित, अनुशासित और पर्यावरण-संवेदनशील कार्य संस्कृति को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पुरस्कार प्राप्ति में कंपनी की ओर से प्रबंधक सुभाष सिंह, महेश दास, सुमित कुमार और आदित्य पैकरा उपस्थित रहे। प्रबंधक सुभाष सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं है, बल्कि संस्थान में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मजदूरों के अनुशासन, समर्पण और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। ईएमएस(राकेश गुप्ता)15 जनवरी 2026