क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


- पूरे क्षेत्र की बिजली भी हो गई गुल - चपेट में आए लोग किए गए चिकित्सालय दाखिल कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के बुधवारी क्षेत्र में एक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया। एक अधिवक्ता के निवास में घटित घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर विस्फोट पश्चात तेज आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की ओर भागे, जो लोग घायल हो गए थे उन्हें शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार एक घर में चल रहे निर्माण कार्य में लगे दो मजदूर छत पर समान चढ़ा रहे थे, इसी बीच नजदीक से गुजरी हाई टेंशन लाइन से कोई तार टच कर गया जिसके कारण आग लग गई और यह आग सिलेंडर तक पहुंची जिसमें विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन में स्पार्किंग के कारण वोल्टेज बढ़ गया और बुधवारी के तमाम घरों के विद्युत उपकरण जल गए पूरे इलाके की बिजली चली गई। 15 जनवरी / मित्तल