कांकेर(ईएमएस)। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में तैनात काम्टेन सिक्योरिटी सर्विस के 41 गार्ड और 67 सफाई कर्मियों ने अचानक हड़ताल कर दी। कर्मियों का आरोप था कि उन्हें पिछले महीने का वेतन अब तक नहीं मिला, जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के कारण अस्पताल में सफाई और अन्य व्यवस्थाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं। कर्मियों ने बताया कि उन्हें हर माह केवल 8 हजार रुपए वेतन दिया जाता है, जबकि उनके नाम से 13 से 14 हजार रुपए खाते में आना चाहिए। इसके अलावा, पीएफ के नाम से 700-900 रुपए काटे जाते हैं, लेकिन पूरी रकम कर्मचारियों को नहीं मिलती। जब कर्मचारियों ने शिकायत की, तो कंपनी के कुछ लोग धमकी देते हुए कहते थे कि “नौकरी करनी है तो चुप रहो। हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने अस्पताल के गेट पर नारेबाजी की। आनन-फानन में सुपरवाइजर ने कंपनी के संचालक से बात कर आश्वासन दिया कि आज शाम तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी काम पर लौट आए। काम्टेन सिक्योरिटी सर्विस के इंदौर स्थित संचालक दीपक त्रिपाठी ने बताया कि विभाग से भुगतान नहीं होने के कारण देरी हुई थी। आज भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार कर्मचारियों के वेतन में देरी हुई है, क्योंकि उनकी ओडी लॉक हो गई थी और जीएसटी नंबर समिट नहीं हो पा रहा था। ईएमएस(राकेश गुप्ता)15 जनवरी 2026