क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के डेंटल कॉलेज के छात्रों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्रों का आरोप है कि लंबे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। छात्र तीन दिनों की हड़ताल पर बैठ गए हैं, जिससे कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह प्रभावित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार से अपील की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी आवाज नहीं सुनेगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 जनवरी 2026