क्षेत्रीय
15-Jan-2026
...


इन्दौर (ईएमएस) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ इन्दौर में आयोजित एक विमोचन कार्यक्रम में प्रशासनिक न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला ने 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया। लॉ एंड लॉ एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में न्यायमूर्ति शुक्ला का सम्मान संस्था के सचिव अभिनव पी धनोडकर और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश ईनानी ने किया। विमोचित कैलेंडर में शहर की झुग्गी बस्तियों के बच्चों द्वारा बनाई गई नशा मुक्ति एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर आधारित पेंटिंग्स शामिल है। कैलेंडर हेतु ऋद्धि माहोदिया, महिमा राजपूत, आराध्या गोलकर, सलोनी शर्मा सहित अन्य बच्चों की पेंटिंग्स कैलेंडर के लिए चयनित की गई। विमोचन कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन अधिवक्ता आदिश टोंग्या ने किया। आभार अधिवक्ता ऋषि आनंद चौकसे ने माना। आनंद पुरोहित/ 15 जनवरी 2026