- स्वयं सहायता समूह का आयोजन इन्दौर (ईएमएस) ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आजीविका बढ़ाने और सामाजिक सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित इस आयोजन में जिले के सभी विकासखंडों और संकुल मुख्यालयों पर लखपति दीदी संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की। इस दौरान महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा करते बताया कि समूह के माध्यम से उन्हें रोजगार के नए अवसर मिले, आय में वृद्धि हुई और आत्मविश्वास बढ़ा। महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों और उपस्थित अधिकारियों को अपने संघर्ष, की कहानी भी सुनाई। आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2026