जबलपुर (ईएमएस)। बरेला थानांतर्गत कल बरेला बस स्टेंड के समीप तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए एक निजी वाहन से जबलपुर भिजवाया गया है। बरेला पुलिस ने बताया कि रानीताल निवासी संजू सिंह अपने साथियों साहब सिंह व महेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह व अवधेश सिंह के साथ शारदा मंदिर बरेला दर्शन करने आटो से गया था। जहां लौटते समय सभी पैदल बरेला बस स्टेंड जा रहे थे। तभी नर्मदा ग्रीन्स के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी २० सीएफ ९६५१ के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए साहब सिंह, महेन्द्र सिंह व अर्जुन सिंह को टक्कर मार दी। घटना में तीनों को चोटे आई है।