- प्रतियोगिता के माध्यम से कला को तराशा गया राजनांदगांव (ईएमएस) गायत्री विद्या मंदिर कंचनबाग में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से क्ले आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुये आकर्षक आकृतियाँ बनाई। प्री प्रायमरी के बच्चों ने इन्द्रधनुष खिलौने, शिवलिंग बनाया। कक्षा तीसरी का छात्र जिज्ञांश पटले, पाँचवीं का छात्र मीत कुमार चन्द्राकर द्वारा बनाये भगवान गणेश की प्रतिमा सबका ध्यान आकर्षित कर रहा था। उनकी मूर्ति कला को देखकर शिक्षकांे ने विशेष सराहना की। कक्षा चौथी की छात्रा ऐंजल ने सरस्वती माता, छठवीं का छात्र थनमय साहू हनुमान जी, सातवीं की छात्रा कल्पना साहू ने अर्धनागेश्वर, आठवीं की छात्रा विधि साहू ने जगन्नाथ भगवान को क्ले के माध्यम से आकार दिया। शाला के अन्य बच्चों ने भी फूल, फल, सब्जी, गुलदस्ता, पक्षी और जानवरों की आकृति बनाकर अपने कौशल का प्रदशन किया। शाला की प्राचार्य सुश्री सीमा श्रीवास्तव ने बच्चों व्दारा बनाये क्ले आर्ट की सराहना करते हुये कहा कि इसी प्रकार प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कला का प्रदर्शन कर प्रगति की ओर अग्रसर होते रहे। उप प्राचार्य श्रीमती तामेश्वरी साहू एवं शिक्षकवृंद ने विजेता बच्चों को बधाई एवं शुभकामना दिये।