राज्य
15-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) कल देर रात हुए एक हादसे में टर्न लेते हुए एक आटो अचानक पलटीं खा गया जिसमें आटो चालक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था। मौके पर मौजूद राहगीरों ने उसे एंबुलेंस बुलवा अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।‌ घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जीपीओ चौराहे पर की है। पुलिस के अनुसार मृतक आटो चालक का नाम अमित पिता विद्याचरण राजभल्ला उम्र अठ्ठाइस साल निवासी लोहामंडी है। घटना के बाद उसे उपचार के लिए एमवाय में भर्ती कराया गया। यहां पर रात डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उन्हें अस्पताल से हादसे की जानकारी मिली थी।अमित मूल रूप से बलिया उत्तरप्रदेश का रहने वाला था । आनन्द पुरोहित/ 15 जनवरी 2026