राज्य
उज्जैन/इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के समीप निर्माणाधीन गीता भवन का अवलोकन किया। 34 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस अत्याधुनिक भवन का निर्माण 5.11 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए इसे समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि 1250 सीटर क्षमता वाला यह जी प्लस टू भवन अप्रैल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी (पीआईयू) द्वारा किया जा रहा है। प्रकाश/15 जनवरी 2026