राज्य
15-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त और जागरूक बनाने के उद्देश्य से संचालित नई चेतना जेंडर अभियान 4.0 के अंतर्गत गुरुवार को इंदौर जिले में “हौसलों की उड़ान” कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से आयोजित इस तीन दिवसीय अभियान में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिले के विभिन्न शासकीय प्राथमिक और उप-स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविरों में 600 से अधिक महिलाओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि 100 से अधिक महिलाओं की नेत्र जाँच भी की गई। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हुई इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को पोषण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। प्रशासन के इस प्रयास से ग्रामीण अंचलों में महिलाओं के बीच अपने स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। प्रकाश/15 जनवरी 2026