:: इंदौर में देशभक्ति के महाअभियान झंडा ऊँचा रहे हमारा का भव्य शंखनाद :: :: बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में उमड़ा 20 कॉलेजों के युवाओं का सैलाब, लेखक ने दिए सफलता के मंत्र :: इंदौर (ईएमएस)। राष्ट्र निर्माण (नेशन बिल्डिंग) कोई किताबी शब्द नहीं, बल्कि खुद को बेहतर बनाने की प्रक्रिया है। जब तक आप खुद शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं होंगे, आप देश के काम नहीं आ सकते। इसलिए पहले स्वयं का निर्माण (सेल्फ बिल्डिंग) करें, फिर परिवार, समाज और अंत में राष्ट्र की जिम्मेदारी उठाएं। यह प्रेरक आह्वान देश के विख्यात लेखक और विचारक चेतन भगत ने गुरुवार को इंदौर में किया। वे रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में संस्था सेवा सुरभि द्वारा आयोजित “झंडा ऊँचा रहे हमारा” अभियान के शुभारंभ अवसर पर शहर के 20 इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेजों के हजारों छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। :: बिना चेतावनी वाली बीमारी है मोबाइल :: युवाओं से सीधे संवाद करते हुए भगत ने मोबाइल एडिक्शन पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, हमारे बचपन में मोबाइल जैसी बीमारी नहीं थी, इसलिए हम शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय थे। आज सिगरेट के पैकेट पर चेतावनी लिखी होती है, लेकिन मोबाइल पर नहीं, जबकि यह आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय बर्बाद कर रहा है। यदि युवाओं ने जीवन के अगले 10-20 साल अनुशासन के साथ मेहनत कर ली, तो उनकी पूरी जिंदगी आसान हो जाएगी, वरना इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। :: शिक्षा और उदारता की अहमियत :: भगत ने जनरेशन भारत विषय पर बात करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का एकमात्र ठोस रास्ता एजुकेशन है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पैसा कमाना जरूरी है, लेकिन उसके साथ उदारता का होना भी अनिवार्य है। उन्होंने उदाहरण दिया कि समाज में हर छोटा-बड़ा काम, यहाँ तक कि सफाई करने वाले का योगदान भी राष्ट्र निर्माण का हिस्सा है, यदि वह ईमानदारी से किया जाए। :: राष्ट्र निर्माण के लिए भगत के 4 सूत्र :: स्वयं की फिटनेस : पहले अपनी सेहत और मानसिक स्वास्थ्य सुधारें। समय का निवेश : मोबाइल और सोशल मीडिया की जगह समय को स्किल सीखने में लगाएं। नियमों का पालन : विकसित देशों की तरह नागरिक अनुशासन अपनाएं। रुचि का तालमेल : अपने व्यक्तिगत इंटरेस्ट को राष्ट्र के हित के साथ जोड़ें। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, पद्मश्री जनक पलटा, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग और हितेश बिंदल ने दीप प्रज्वलन कर किया। संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के सहयोग से यह अभियान पिछले 24 वर्षों से इंदौर में देशभक्ति का अलख जगा रहा है। कार्यक्रम का सफल संचालन रंगकर्मी संजय पटेल ने किया। :: आज निकलेगा एनसीसी कैडेट्स का मार्च पास्ट :: अभियान के अगले चरण में शुक्रवार 16 जनवरी को सुबह 8:30 बजे नेहरू पार्क स्थित एसजीएसआईटीएस कॉलेज से रीगल तिराहा स्थित इंडिया गेट तक एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स का भव्य मार्च पास्ट निकलेगा। वहां कैडेट्स अनाम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 17 जनवरी को गांधी हॉल से बच्चों की विशाल रैली निकाली जाएगी। आगामी 26 जनवरी तक रीगल चौराहे पर प्रतिदिन सुबह देशभक्ति गीतों का प्रवाह निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/15 जनवरी 2026