:: चार चरणों में 31 मार्च तक चलेगा महाभियान; 108 सेवाओं का लाभ सीधे पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाना लक्ष्य :: इंदौर (ईएमएस)। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी संकल्प से समाधान अभियान को धरातल पर सफल बनाने के लिए इंदौर संभाग में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। सम्भागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने गुरुवार को गूगल मीट के माध्यम से संभाग के आठों जिलों के कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस अभियान की सफलता पूरी तरह कलेक्टर्स की व्यक्तिगत निगरानी और सक्रियता पर टिकी है। डॉ. खाड़े ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डों को शामिल कर ऐसे क्लस्टर बनाए जाएं, जहां अधिक से अधिक नागरिकों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हो सके। सम्भागायुक्त के अनुसार, शिविरों के माध्यम से समस्याओं के समाधान होने पर न केवल नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई जैसे प्लेटफार्मों पर भी बोझ कम होगा। :: चार चरणों में बटेगा अभियान :: नागरिकों को शासन की चिन्हित 108 सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए यह अभियान 12 जनवरी से शुरू हो चुका है, जो 31 मार्च 2026 तक चलेगा। प्रथम चरण : 12 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदनों का संग्रहण। द्वितीय चरण: 16 फरवरी से 16 मार्च तक क्लस्टर स्तरीय शिविर। तृतीय चरण: 16 मार्च से 26 मार्च तक विकासखंड स्तरीय आयोजन। चतुर्थ चरण: 26 से 31 मार्च के बीच जिला स्तरीय समापन शिविर। :: निगरानी के लिए नोडल अधिकारी :: अभियान की पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करने के लिए संभाग स्तरीय अधिकारी भी मैदान में उतरेंगे। कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक क्लस्टर के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त करें। जो समस्याएं जिला स्तर पर नहीं सुलझ पाएंगी, उन्हें राज्य स्तर से समन्वय कर निराकृत कराया जाएगा। बैठक में अपर आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी और उपायुक्त विकास पुरुषोत्तम पाटीदार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। :: शिविरों का गणित :: संभाग के 8 जिलों में कुल 1097 शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है: ------------------------------------------- शिविर का स्तर संख्या ------------------------------------------- क्लस्टर स्तरीय (ग्रामीण) 519 पंचायत स्तरीय 355 नगरीय वार्ड स्तरीय 164 ब्लॉक (विकासखंड) स्तरीय 51 जिला स्तरीय 08 ------------------------------------------- प्रकाश/15 जनवरी 2026