राज्य
15-Jan-2026
...


:: बिजली कंपनी के एमडी ने 100 अभियंताओं को दिए निर्देश; अप्रैल तक पूरे होंगे क्षमता वृद्धि के कार्य :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) अनूप कुमार सिंह ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि आगामी गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना कंपनी की प्राथमिकता है। उन्होंने इंदौर, उज्जैन, देवास, रतलाम और पीथमपुर जैसे हाई-लोड क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति क्षमता वृद्धि के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए हैं। गुरुवार को कंपनी के 15 जिलों के लगभग 100 अभियंताओं की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अनूप कुमार सिंह ने कहा कि रबी का सीजन अब समाप्ति की ओर है, ऐसे में अगले दो माह में मेंटेनेंस और क्षमता विस्तार के कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाए। विशेष रूप से पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली वितरण क्षमता वृद्धि के हर कार्य को अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। :: सिंहस्थ और औद्योगिक क्षेत्रों पर विशेष नज़र :: एमडी ने उज्जैन के मुख्य अभियंता बीएल चौहान और अधीक्षण अभियंता विनोद मालवीय को निर्देशित किया कि सिंहस्थ-2028 से जुड़े प्रारंभिक कार्यों की सतत समीक्षा की जाए और जिला प्रशासन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर कार्य समय पर पूरे किए जाएं। औद्योगिक बेल्ट पीथमपुर में किसी भी तरह की बिजली कटौती या ट्रिपिंग न हो, इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर दिया गया। :: शिकायतों का त्वरित समाधान और बिलिंग में सुधार :: बैठक में राजस्व संग्रहण और उपभोक्ता सेवाओं की भी गहन समीक्षा की गई। अनूप कुमार सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को त्रुटिरहित बिल जारी किए जाएं। यदि 1912, सीएम हेल्प लाइन या ऊर्जस ऐप पर कोई शिकायत आती है, तो उसका निराकरण तत्काल किया जाए ताकि उपभोक्ता संतुष्टि का स्तर बना रहे। उन्होंने मटेरियल मैनेजमेंट के लिए ऊर्जस पोर्टल पर डेटा को तत्काल अपडेट करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने भी तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, कार्यपालक निदेशक गजरा मेहता, मुख्य अभियंता कामेश श्रीवास्तव, एलएल करवाड़िया, एसआर बमनके, गिरीश व्यास, एसआर सेमिल, अचल जैन, शहर अधीक्षण अभियंता डीके गाठे और इंदौर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता डॉ. डीएन शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे। प्रकाश/15 जनवरी 2026