इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध जारी अभियान में आबकारी विभाग ने एक चार पहिया वाहन सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 5 लाख 12 हजार 600 रुपये बताई गई है। गश्त के दौरान आबकारी अमले ने खातीवाला टैंक निवासी देवेन्द्र खंडेलवाल को सफेद रंग के वाहन (MP09 सीएफ 8801) में अवैध रूप से 18 बोतल विदेशी मदिरा का परिवहन करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक भगवानदास अहिरवार, आरक्षक सीमा भूरिया और योगेश मोहविया की मुख्य भूमिका रही। प्रकाश/15 जनवरी 2026