:: होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को महामुकाबला; अजेय रिकॉर्ड बचाने उतरेगी टीम इंडिया, ओस निभाएगी बड़ी भूमिका :: इंदौर (ईएमएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी रोमांचक वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुंच गई है। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए गुरुवार को दोनों टीमें विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां प्रशंसकों ने रोहित-विराट और कोच गौतम गंभीर का जोरदार स्वागत किया। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, जिससे इंदौर का यह मैच अब फाइनल की शक्ल ले चुका है। एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष बसों से होटल के लिए रवाना किया गया। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों का गजब का उत्साह देखने को मिला। इसी भीड़ में कैनवास आर्टिस्ट केशव शर्मा विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेहद सुंदर पेंटिंग बनाकर पहुंचे थे। केशव ने इस पेंटिंग को महज 24 घंटे में तैयार किया। खास बात यह रही कि विराट की टीम ने केशव को बस के करीब बुलाकर उनके हुनर की सराहना भी की। प्रशंसकों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की झलक पाने की होड़ मची रही। इंदौर का होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है। अब तक यहां खेले गए सभी सात वनडे मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। मुख्य पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के अनुसार, पिच तैयार करने के लिए काली मिट्टी का प्रयोग किया गया है। चूंकि मौसम ठंडा है, इसलिए पिच में थोड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। छोटी बाउंड्री और बैटिंग फ्रेंडली पिच होने के कारण यहां एक बार फिर रनों का सैलाब देखने को मिल सकता है। मैच के दिन इंदौर का तापमान 13 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच क्यूरेटर के अनुसार, शाम के समय गिरने वाली ओस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है। ओस के कारण बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को गेंद पर पकड़ बनाने में कठिनाई होगी, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इसका सीधा फायदा मिलेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट से लेकर होटल और स्टेडियम तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। :: मैच एट ए ग्लांस :: विजय रथ : होलकर में भारत का रिकॉर्ड 7-0 का है, जिसे बरकरार रखने की चुनौती होगी। तैयारियां : शुक्रवार और शनिवार को दोनों टीमें स्टेडियम में अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। हाउसफुल : 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं। मौसम : दिन भर खिली धूप रहेगी, शाम को ओस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्रकाश/15 जनवरी 2026