मनोरंजन
16-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन और उनके परिवार में विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही तमाम अटकलों पर धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी ने खुलकर अपनी बात रखी है और साफ किया है कि ये सभी बातें महज अफवाहें हैं। दरअसल, अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब अलग-अलग मौकों पर परिवार के सदस्य एक साथ नजर नहीं आए। पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी देओल व बॉबी देओल की ओर से मुंबई में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें हेमा मालिनी और उनकी बेटियां मौजूद नहीं थीं। वहीं उसी दिन हेमा मालिनी ने अपने घर पर अलग से शांति पाठ कराया। इसके बाद दिल्ली में हुए एक अन्य धार्मिक आयोजन में सनी और बॉबी की गैरमौजूदगी ने चर्चाओं को और हवा दे दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे दोनों परिवारों के बीच तनाव से जोड़ना शुरू कर दिया। इन तमाम अटकलों पर हेमा मालिनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके और सनी-बॉबी के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं और आज भी वैसे ही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग बार-बार उनके निजी रिश्तों को लेकर सवाल क्यों खड़े करते हैं। हेमा के मुताबिक, कुछ लोगों को सिर्फ गॉसिप चाहिए होती है, जबकि असलियत इससे कोसों दूर है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी निजी जिंदगी को लेकर किसी को सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं होती। हेमा मालिनी ने यह भी जताया कि दूसरों के दुख या भावनाओं के सहारे कहानियां गढ़ना बेहद दुखद है। यही वजह है कि वह ऐसे सवालों का जवाब देने से अक्सर बचती हैं। उनका कहना है कि परिवार पूरी तरह एकजुट है और इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। हेमा मालिनी ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक धर्मेंद्र की हालिया फिल्म ‘इक्कीस’ नहीं देखी है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म देखना उनके लिए भावनात्मक रूप से मुश्किल होगा। वह फिलहाल अपने काम और जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं और जब समय और मन दोनों तैयार होंगे, तब ही फिल्म देख पाएंगी। गौरतलब है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी और उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। हेमा मालिनी आज भी सिनेमा और राजनीति दोनों में सक्रिय हैं। सुदामा/ईएमएस 16 जनवरी 2026