खेल
16-Jan-2026
...


राजकोट (ईएमएस)। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पिछले कुछ समय से फर्म में नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में भी वह असफल रहे है। जिससे टीम प्रबंधन परेशान हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्माचारी श्रीकांत ने कहा है कि जडेजा इसलिए रन नहीं बना पा रहे हैं क्योंकि वह संशय में हैं और ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि गेंद पर आक्रमण करें या उसे रक्षात्मक तरीके से खेलें। कि अटैक करें या बचाव। श्रीकांत के अनुसार भारतीय टीम को तीसरे मैच में तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहिये। साथ ही कहा कि मध्यम तेज गति का ऑलराउडंश्र शामिल करना फायदेमंद रहेगा। श्रीकांत ने कहा कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी एकदिवसीय टीम में शामिल करना चाहिये। उन्होंने सफेद गेंद प्रारुप में अच्छे प्रदर्शन के लिए अक्षर की प्रशंसा की है। श्रीकांत ने कहा, जडेजा मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन उन्हें भी नहीं पता कि क्या करना है। वह समझ नहीं पा रहे है कि आक्रमण करें या बचाव , उन्हें नहीं पता।उन्होंने साथ ही कहा, अक्षर का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली टी20 विश्वककप में अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए उन्हें टीम में होना चाहिये। वाशिंगटन सुंदर के एकदिवसीय सीरीज से बाहर होने के बाद जडेजा ही स्पिनर कुलदीप यादव के साथ टीम में एकमात्र ऑलराउंडर बचे हैं। जडेजा कीवी टीम के खिलाफ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाज में भी प्रभावी नजर नहीं आये। गिरजा/ईएमएस 16जनवरी 2026