खेल
19-Jan-2026
...


भारत में खेलने को तैयार नहीं होती तो स्कॉटलैंड को करेंगे शामिल दुबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को चेतावनी दी है कि वह टी20 विश्वकप भारत में खेलने के लिए तैयार हो जाएं, वहीं अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसकी जगह किसी अन्य टीम को अवसर दे दिया जाएगा। आईसीसी ने कहा है कि बांग्लादेश की जगह किसी यूरोपीय टीम को शामिल किया जा सकता है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने बीसीबी को 21 जनवरी तक का समय दिया है साथ ही कहा है कि अगर वे इसमें नहीं मानते तो उनकी जगह पर स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा। इसका कारण है कि स्कॉटलैंड की टी20 रैंकिंग भी अच्छी है। वहीं बीसीबी का कहना है कि उसके मुकाबले सुरक्षा कारणों से भारत से बाहर रखे जाएं। इस मामले में आईसीसी ने जांच में पाया कि सुरक्षा चिन्ताओं जैसा कोई मामला नहीं है। आईसीसी अधिकारियों ने ढाका में बीसीबी के साथ हुई बैठक में उसे समय सीमा में भारत दौरे पर फैसला करने कहा। वहीं बीसीबी ने सुरक्षा कारणों से भारत में अपने मैचों को सह मेजबान श्रीलंका में रखने की मांग फिर की। आईसीसी के अनुसार बांग्लादेशी टीम को किसी प्रकार का खतरा नहीं है। आईसीसी ने बीसीबी के आयरलैंड के साथ ग्रुप बदलने के सुझाव को भी खारिज कर दिया है। आयरलैंड अपने सभी ग्रुप स्तर के मैच श्रीलंका में खेलता है। बीसीबी ने कहा था कि उसके ग्रुप को आयरलैंड से बदल दिया जाये। वहीं बांग्लादेश को अपने तीन ग्रुप स्तर के मैच कोलकाता और चौथा मुंबई में खेलने हैं। आईसीसी ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है और इसके आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है ऐसे में कोई भी बदलाव संभव नहीं है। गिरजा/ईएमएस 19 जनवरी 2026