खेल
16-Jan-2026
...


लुसाने (ईएमएस)। इसी साल होने वाले फीफा विश्ककप फुटबॉल 2026 को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त दीवानगी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके टिकटों के लिए लिए करोड़ों लोगों ने प्रयास किया है। सिर्फ 33 दिनों में सभी 211 फीफा सदस्य देशों में रहने वाले लगभग 50 करोड़ प्रशंसकों ने टिकटों की मांग करते हुए आवेदन दिया है।मेजबान अमेरिका , मेक्सिको और कनाडा से प्रशंसकों ने टिकटों की सबसे अधिक मांग की है। वहीं जर्मनी, इंग्लैंड, ब्राजील, स्पेन, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और कोलंबिया के प्रशंसकों ने भी टिकटों के लिए आवेदन दिये हैं। प्रशंसकों को उनके टिकट आवेदन के परिणाम के बारे में अगले माह की शुरुआत में ईमेल से जानकारी दी जाएगा। हर आवेदन को यूनिक क्रेडिट कार्ड डेटा से जांच गया है। प्रशंसकों ने 33 दिन की आवेदन विंडो में हर दिन औसतन 15 मिलियन टिकटों के लिए आवेदन किया था। ये आज तक के इतिहास में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे अंदाज होता है कि फीफा विश्ववकप को लेकर प्रशंसकों में कितनी दीवानगी है। टिकटों के लिए मेजबान देशों यूनाइटेड स्टेट्स, मेक्सिको और कनाडा के अलावा, सबसे ज़्यादा आवेदन जर्मनी, इंग्लैंड, ब्राजील, स्पेन, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और कोलंबिया में रहने वाले प्रशंसकों से आये हैं। फीफा प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, केवल एक महीने में ही करोड़ों लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिये हैं। ऐसा आज तक नहीं हुआ है। फीफा की ओर से मैं इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। टिकट जारी किये जाने से पहले सभी प्रकार की जरूरतों को पता लगाया जाएगा। उसके बाद ही टिकट दिये जाएंगे। गिरजा/ईएमएस 16जनवरी 2026