मेलबर्न (ईएमएस)। 18 जनवरी से यहां शुरु हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस 2026 में सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज यानिक सिनर को एक ही ग्रुप में रखा गया है जिससे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इनका मुकाबला संभव है। इन दोनो ही खिलाड़ियों के होने से एकल ड्रॉ का आकर्षण बढ़ गया है। जोकोविच जहां 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं। वहीं सिनर अभी मौजूदा चैम्पियन हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जोकोविच का पहला मुकाबला स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज से होगा जबकि दूसरे वरीयता प्राप्त सिनर फ्रांस के ह्यूगो गास्टन का मुकाबला करेंगे। जोकोविच का लक्ष्य इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतक अपना 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करना रहेगा। इससे वह सबसे ज्यादा एकल खिताब जीतने वाले मार्गरेट कोर्ट से आगे निकल जाएंगे। वहीं सिनर यहां तीसरी बार खिताब जीतने उतरेंगे। दो बार से वह यहां विजेता रहे हैं। यह उनका कुल पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। सिनर ने कहा, इस बार ड्रॉ काफी कठिन है हालांकि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि आप किसके खिलाफ खेलते हैं। हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और यहां सभी की राह लंबी है। इसलिए हर दिन महत्वपूर्ण होगा।विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के 1 कार्लोस अल्कराज़ भी इसी हाफ में हैं,इसके अलावा पिछली बार रनरअप रहे जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़्वेरेव मौजूद भी इसी हाफ में हैं। ज़्वेरेव पहले राउंड में गैब्रियल डायलो का सामना करेंगे। वहीं अल्कराज़ का भी लक्ष्य जीत के साथ ही अपने करियर का सातवां ग्रैंड स्लैम हासिल करने पर रहेगा। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के घरेलू खिलाड़ी एडम वॉल्टन से होगा।वहीं पहले दौर में छठे वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर का मुकाबा माटेओ बेरेटिनी से होगा। वहीं गिरजा/ईएमएस 16जनवरी 2026