16-Jan-2026
...


कोलकाता (ईएमएस)। गुजरात टाइटंस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) कर्नल अरविंदर सिंह ने टीम के कप्तान शुभमन गिल का बचाव करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलना एक छोटा सा झटका है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है। वह अपने प्रदर्शन से इसका जवाब देंगे। साथ ही कहा कि इस प्रकार के अवसर हर एक खिलाड़ी के जीवन में आते हैं। शुभमन इससे सबक लेते हुए एक बेहतर खिलाड़ी बनेंगे। गौरतलब है कि टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान शुभमन को पहले टी20 प्रारुप में भी उपकप्तान बनाया गया था पर विश्वकप के ठीक पहले उन्हें बाहर कर दिया गया था। सिंह ने कहा कि शुभमन अब अपने प्रदर्शन से टी20 टीम में वापसी करेंगे। सिंह ने कहा, ‘ये छोटे झटके हैं जो किसी भी खिलाड़ी के जीवन में आते हैं। उन्होंने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं। और उन्हें जानने के बाद मैं इतना ही कह सकता हूं कि वह और भी बेहतर होकर वापसी करेंगे। गौरतब है कि शुभमन का प्रदर्शन टी20 प्रारुप में अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पिछले 15 मैच में केवल 291 रन ही बनाये है। इसी कारण चयनकर्ताओं ने शीर्ष क्रम में उनकी जगह पर संजू सैमसन को अवसर दिया है। सिंह ने कहा कि शुभमन की क्षमताओं पर किसी को कोई संदेह नहीं है। वह मानसिक रूप से बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाज साई सुदर्शन की पसली की चोट को लेकर चिंताओं को भी खारिज किया और कहा कि सुदर्शन आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ईएमएस 16 जनवरी 2026