16-Jan-2026
...


शीर्ष पांच में एक भी भारतीय नहीं लंदन (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट नंबर एक पर बने हुए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हैड एशेज सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के कारण एक स्थान के लाभ के साथ ही तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। शीर्ष पांच में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। रूट 880 की रेटिंग के साथ ही विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने हुए हैं। एशेज सीरीज में दो शतक लगाने से नंबर एक स्थान पर रूट की जगह और पक्की हो गयी है। वहीं इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक 857 रेटिंग अंक लेकर दूसरे नंबर पर बने हुए काबिज हैं। वहीं हेड ने पिछले टेस्ट मैच में लगाए गए शतक से एक स्थान के लाभ के साथ ही 853 रेटिंग अंक के साथ ही तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी एक स्थान के लाभ के साथ ही 831 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर आ गये हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन दो स्थानों के लाभ के साथ ही अब 822 रेटिंग के साथ ही पांचवें स्थान पर फिसल गए हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: टॉप-5 बल्लेबाज 1 जो रूट (इंग्लैंड) 880 रेटिंग अंक 2 हैरी ब्रूक (इंग्लैंड) 857 रेटिंग अंक 3 ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) 853 रेटिंग अंक 4 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 831 रेटिंग अंक 5. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 822 रेटिंग अंक ईएमएस 16जनवरी 2026