16-Jan-2026
...


- खुदकुशी से पहले पूर्व प्रेमी से फोन पर विवाद की बात आई सामने भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में स्थित शारदा नगर में बी फार्मा की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। छात्रा जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली थी। शुरुआती जॉच में फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से ऐसा कोई सुरनाग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। हालांकि यह बात सामने आई है की हादसे से एक दिन पहले उसने अपनी बड़ी बहन से फोन पर हुई बातचीत में बताया था की उसकी मोबाइल पर पूर्व प्रेमी से कहासुनी हुई है। छात्रा का मोबाइल फोन कंबल में लिपटा हुआ मिला है। अनुमान है की आत्महत्या से पूर्व उसने प्रेमी को कॉल किया था। जॉच के लिये पुलिस ने मोबाइल को जप्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शारदा नगर अयोध्या में रहने वाली अरुणा परतेती पुत्री रामप्रकाश परतेती (24) मूलरूप से खमरा ताल तहसील जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली थी। वह यहां किराए के कमरे में अकेली रहते हुए निजी कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह जहांगीराबाद में निजी अस्पताल में नाइट शिफ्ट में नौकरी भी करती थी। बुधवार दोपहर उसके मकान के नीचे किराए से रहने वाली छात्राओं ने अरुणा का शव फांसी के फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जॉच में सामने आया है की अरुणा के पिता पेशे से खेती-किसानी करते हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, अरुणा मझली बेटी थी, सबसे छोटा बेटा है। अरुणा ने मंगलवार शाम अपनी बड़ी बहन को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि बैतूल में रहने वाला उसका पूर्व प्रेमी उसे कॉल कर झगड़ा कर रहा है। उसे ऐसा लग रहा है की मैं किसी नए दोस्त के संपर्क में हूं, इसे लेकर वो धमका रहा है। पुलिस का कहना है, कि अरुणा को कॉल करने वाले पूर्व प्रेमी ने भी छात्रा की बहन को फोन कर अरुणा से उसकी मोबाइल पर कहासूनी होने की बात बताई है। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन गुरुवार को जुन्नारदेव से भोपाल पहुचें जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है की मोबाइल की जॉच के साथ ही परिजनो के डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 16 जनवरी