16-Jan-2026
...


- ऑर्गेनाइज्ड गिरोह ने चंबल, मुरैना, ग्वालियर, भिंड में की धोखाधड़ी - जिंदा लोगो को मरा हुआ और मृत को जिंदा बताकर बनाये फर्जी डेथ सार्टिफिकेट - जाली दस्तावेज के आधार पर निकाली बीमा रकम - पॉच मामलो में नगर निगम, बैंक कर्मचारियों सहित दर्जन भर से अधिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज - ईओडब्ल्यू की जांच में और होंगे खुलासे, कई आरोपी रडार पर भोपाल(ईएमएस)। जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय) में ग्वालियर-चम्बल संभाग में संगठित गिरोह द्वारा बीमा राशि निकाल कर सरकार से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले की शिकातय की जॉच में आगे की कार्यवाही करते हुए ईओडब्ल्यू ने दीपमाला मिश्रा,जिगनेश प्रजापति,नवीन मित्तल और पूजा कुमारी सहित नगर निगम ग्वालियर जन्म-मृत्यु शाखा के तत्कालीन कर्मचारियों,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच श्योपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। - यह मिली थी शिकायत विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली कि ग्वालियर,चम्बल संभाग में कई ऑर्गेनाइज्ड गिरोह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जीवित लोगो को मरा हुआ और मृत व्यक्तियों को जीवित बताकर उनके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर बीमा की रकम निकाल कर सरकार से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर रहे रही है। शुरुआती जॉच के बाद ईओडब्ल्यू ने शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरु की। - पीएमजेजेबीवाय योजना क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेबीवाय) भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना है, इस योजना में गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों की प्राकृतिक अथवा आकस्मिक मृत्यु होने पर केवल 436 रुपये की वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए तक का बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाता है। इस योजना के पात्र 18 से तक की आयु वर्ग के व्यक्ति हैं। बैंकों के माध्यम से या ऑनलाइन ही इस योजना में आवेदन किया जा सकता है। बीमा धारक की मृत्यु होने पर भुगतान उसके नॉमिनी के खाते में किया जाता है। - 8 बीमा कंपनियों ने किया था क्लेम का भुगतान ईओडब्ल्यू ने जनवरी 2020 से दिसम्बर 2024 तक के समय में प्रारम्भिक तौर पर जांच शामिल कर छानबीन शुरु की। जॉच में दायरे में ग्वालियर चम्बल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कर रही 8 बीमा कम्पनियों को जॉच के दायरे में लिया गया। इनमें न्यू इंडिया इंशोरेश कम्पनी,स्टार यूनियनडाई-इचीलाईफ इंश्योरेश(सुड),भारतीय एक्सा लाईफ इंश्योरेंश कंपनी,एक्सिस मैक्स लाईफ इंश्योरेंश कम्पनी,यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंश कम्पनी,आईसीआईसीआई प्रूडेशियल लाईफ इंश्योरेंश कम्पनी,एसबीआई लाईफ इंश्योरेंश कम्पनी,एलआईसी ऑफ इंडिया के द्वारा क्लेम भुगतान किया गया है। - सुड कंपनी ने 50 मामलो में 6 की जॉ 5 फर्जी पाये गये विभाग की जॉच के दौरान चम्बल संभाग (श्योपुर))स्टार यूनियन दाईची लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड (सुड) के श्योपुर जिले के मिले 50 प्रकरणों में से 6 प्रकरणों की जांच की गई। हैरानी वाली बात यह सामने आई की जांच में एक भी प्रकरण का क्लेम सही होना पाया गया जबकि 5 में स्टार यूनियन दाईची लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा अंतर्गत 2-2 लाख रूपये प्राप्त किये। जिन्हें दीपमाला मिश्रा,जिगनेश प्रजापति,नवीन मिततल,पूजा कुमारी एवं नगर निगम ग्वालियर जन्म मृत्यु शाखा के तत्कालीन कर्मचारियों, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच श्योपुर के तत्कालीन कर्मचारियों द्वारा षडयंत्र कर जीवित व्यक्तियों के कूटरचित मृत्यु प्रमाण व अन्य दस्तावेज तैयार कर उनके जीवित रहते हुये उनको मरा बताया और जालसाजी कर उन लोगो के नाम से भारत सरकर की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2-2 लाख रूपये लेकर शासन को 10 लाख की क्षति पहुंचाई। जॉच के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 318, 319, 336, 338, 340, 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं अन्य जीवन बीमा कम्पनियों से भी क्लेम मामलो की जानकारी मिल रही है, जिसमें ईओडब्ल्यू लगातार आगे की जांच कर रहा है। - ईओडब्ल्यू पूर्व में भी दर्जन भर से अधिक पर कस चुका है शिंकजा फर्जीवाड़े की शिकायत की जॉच के बाद पूर्व में बीमा ईओडब्ल्यू द्वारा एक्सिस मैक्स लाईफ इंश्योरेंश कम्पनी,एसबीआई लाईफ इंश्योरेश कम्पनी के कुल 15 मामलो की जांच कर जिला ग्वालियर से संबंधित 5 प्रकरणों में दीपमाला मिश्रा, जिग्नेश प्रजापति, और विवके दुबे के खिलाफ वहीं जिला मुरैना से संबंधित पॉच मामलो में मानसिंह कुशवाह,बल्लेसस किरार, प्रदीप कुशवाह,रिंकु सिंह कुशवाह, सगुनी सिंह कुशवाह सभी निवासी मुरैना और सूरतराम कुशवाह, सचिव ग्राम पंचायत बडपुरा अटेर भिण्ड सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसी कड़ी में जिला भिण्ड से संबंधित पॉच मामलो में विभाग द्वारा बालेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी मुरैना,सतीश परिहार निवासी ग्वालियर,निखिल विमल, मोलू सिंह और सूरतराम कुशवाह, सचिव ग्राम पंचायत बडपुरा अटेर तीनो निवासी भिण्ड के खिलाफ प्ररकण दर्ज कया गया है,जिसकी जॉच भी जारी है। जुनेद / 16 जनवरी