क्षेत्रीय
श्योपुर ( ईएमएस ) | कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा पाण्डोला की दयालपुरा आंगनबाडी केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ जीपी वर्मा ने बताया कि आयोजित शिविर में आयुष चिकित्सक डॉ सुग्रीव मीणा, चेतन प्रकाश रावत एवं श्याम धाकड़ द्वारा 56 रोगियों की जांच कर उनका उपचार किया गया। शिविर में रोगियों का परीक्षण कर उन्हें आयुर्वेद आहार विहार एवं दिनचर्या के बारे मंे बताया एवं अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।