दतिया ( ईएमएस ) | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को जिला न्यायालय दतिया के सभा अध्यक्ष में न्यायाधीशगण के साथ मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक प्रकरणों को मध्यस्थता हेतु रेफर करने तथा रैफडृ प्रकरणो को मध्यस्थता के माध्यम से निराकत कराए जाने हेतु अपील की। इसके साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2026 की पहली लोक अदालत दिनांक 14 मार्च 2025 को आयोजित की जा रही है। उक्त लोक अदालत को भी हम सबको मिलकर सफल बनाना है। इस अवसर पर जिला स्थापना दतिया के न्यायिक अधिकारीगण भौतिक रूप से एवं तहसील न्यायालय सेवढ़ा एवं भांडेर के न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।