बिलासपुर (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के अंतर्गत लायंस क्लब मिडटाउन में अधिकारिक यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवा गतिविधियों के साथ क्लब का 10वां चार्टर डे भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। क्लब अध्यक्ष लायन आरती साहू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। सचिव लायन नीना गरेवाल ने सेवा कार्यों की जानकारी दी, वहीं कोषाध्यक्ष लायन रचना ताम्रकार ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सम्मान समारोह का हुआ आयोजन समारोह के दौरान रामकृष्ण हॉस्पिटल में सफाई कर्मियों को कंबल वितरण, जूना बिलासपुर शासकीय स्कूल में बच्चों को दरी व प्रतियोगिता पुरस्कार प्रदान किए गए।शिक्षा विषय की माइक्रो चेयरपर्सन लायन आरती अम्बष्ट द्वारा राष्ट्रपति सम्मानित प्रधान पाठिका सीमा चतुर्वेदी सहित शिक्षकों का सम्मान किया गया। 55 बार रक्तदान करने वाले अधिवक्ता शिरीष तिवारी का सम्मान किया गया।स्वच्छता विषय पर परिपत्र का विमोचन हुआ। समाजसेवा में लायन शशि आहूजा एवं साहित्य में लायन प्रीती प्रसाद का सम्मान किया गया।क्लब के 10 वर्ष पूर्ण होने पर चार्टर अध्यक्ष लायन उषा तिवारी सहित चार्टर सदस्यों व पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। ये लोग रहे उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल रहे। केबिनेट सेक्रेटरी लायन बी.के. सिंह, रीजन चेयरपर्सन लायन बी. महेश सपत्नीक लायन सूर्यप्रभा, जोन चेयरपर्सन लायन सुषमा तिवारी, क्लब संरक्षक एमजेएफ लायन सुधा साव एवं रीजन सचिव लायन अर्चना तिवारी शामिल रहीं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 16 जनवरी 2026