क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


- 288 दिनों में 150 मिलियन टन माल लोडिंग का रिकॉर्ड बिलासपुर (ईएमएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने भारतीय रेल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए माल परिवहन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 13 जनवरी 2026 तक मात्र 288 दिनों में 150 मिलियन टन से अधिक माल लोडिंग कर मंडल ने अब तक का सबसे तेज और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड धनबाद मंडल के नाम था, जिसने 289 दिनों में 150 मिलियन टन माल ढुलाई का लक्ष्य पूरा किया था। वहीं, बिलासपुर मंडल का स्वयं का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 295 दिनों में 150 मिलियन टन माल लोडिंग का रहा था, जिसे पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त किया गया था। इस वर्ष इन सभी उपलब्धियों को पीछे छोड़ते हुए बिलासपुर मंडल सबसे कम समय में 150 मिलियन टन माल लोडिंग पूर्ण करने वाला भारतीय रेल का प्रथम मंडल बन गया है। यह ऐतिहासिक सफलता मंडल के सभी विभागों के उत्कृष्ट समन्वय, सतत प्रयास और रेल कर्मियों की मेहनत का प्रतिफल है। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक राकेश रंजन ने लोको पायलटों, वाणिज्य एवं परिचालन विभाग सहित सभी रेल कर्मयोगियों को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी लगन और उत्कृष्टता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 16 जनवरी 2026