नर्मदापुरम (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा ( IPS ) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं एसडीओपी जितेंद्र पाठक के निर्देशन में थाना कोतवाली टीआई कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्रांतर्गत स्थित पतंग की दुकानों को चेक कर चाइनीज माँझे के विरुद्ध कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है | अभियान के दौरान थाना कोतवाली द्वारा लगातार पतंग-माँझे की दुकानों को चेक किया जा रहा है एवं आम जनता को सोशल मीडिया व व्यक्तिगत रूप से चाइनीज़ माँझे का उपयोग नहीं किए जाने के संबंध मे जागरूक किया जा रहा है | 14 जनवरी को पतंग-माँझे की दुकानों को चेक करते हुये पुलिस टीम द्वारा रॉयल मेडिकल के सामने नर्मदापुरम मे देवेंद्र पिता मुन्नालाल कहार(24) नि. पीलीखंती की दुकान को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान उक्त दुकान मे 01 गुच्छा चाइनीज माँझा मिलने से आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 223(बी) भारतीय न्याय संहिता का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। इसी प्रकार नुक्कड चौक दुर्गा मदिर के पीछे ग्वालटोली नर्मदापुरम में कृष्णा राठौर की दुकान पर दबिश देकर 03 चर्खी (हिचका) नायलान का विशेष प्रकार का कीमती करीब 350 रुपये का आरोपी कृष्णा पिता स्व. संजय राठौर(20) से जप्त कर अपराध क्र 50/26 धारा 223 (बी) का कायम कर विवेचना में लिया गया। राजीव अग्रवाल/16/01/2026