क्षेत्रीय
16-Jan-2026
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर जिले के किसानों को जैविक खेती की बारीकियां सिखाने के लिए भितरवार विकासखण्ड के पास स्थित कछौआ गांव में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में किसानों को बीजामृत, नीमास्त्र, धनजीवामृत आदि बारीकियां एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताई गईं। उप संचालक कृषि आर.बी.एस जाटव ने बताया कि परंपरागत कृषि विकास योजना पीकेवीवाय योजना के तहत किसानों को जैविक खेती के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को कृषि विकास की योजना की जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को बीजामृत, नीमास्त्र, घनजीवामृत, पंचगव्य बनाने की विधि बताई गईं, जिससे किसान प्राकृतिक एवं कम लागत की खेती के लिए प्रोत्साहित हो सकें। शिविर में सहायक संचालक कृषि विभाग विशाल पाठक एवं सर्विस प्रोवाइडर संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।