राष्ट्रीय
17-Jan-2026
...


-सफर पर निकलने से पहले तीन कैटेगरी को समझें, एयरपोर्ट पर नहीं होंगे परेशान नई दिल्ली,(ईएमएस)। आजकल भारतीय यात्री घरेलू ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रिकॉर्ड तोड़ टिकट बुक कर रहे हैं। लोगों की बढ़ती आय और नई जगहों को देखने की इच्छा ने विदेशी दौरों को बहुत आसान बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बात सुनते ही हमारे मन में वीजा प्रक्रिया और कागजी कार्रवाई का डर रहता है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय पासपोर्ट अब पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है। अब आपको दुनिया के 55 देशों में जाने के लिए पहले से वीजा लगवाने की जरुरत नहीं। हालिया रैंकिंग के मुताबिक भारत का पासपोर्ट अब दुनिया में 80वें स्थान पर है। इसका मतलब है कि अब आप 55 ऐसे देशों की यात्रा कर सकते हैं, जहां वीजा का झंझट या तो बिल्कुल खत्म हो गया है या बहुत ही आसान कर दिया गया है, लेकिन सफर पर निकलने से पहले इन तीन कैटेगरी को समझना जरूरी है, ताकि एयरपोर्ट पर कोई परेशानी न हो। वीजा-मुक्त यहां आपको वीजा की कोई जरूरत नहीं है, बस पासपोर्ट लेकर जाइए। वीजा ऑन अराइवल वीजा चाहिए तो सही, लेकिन पहले से नहीं। यह आपको वहां के हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मिल जाएगा। ईटीए इसके लिए आपको यात्रा से पहले बस एक ऑनलाइन छोटा सा फॉर्म भरकर मंजूरी लेनी होती है। अगर आप बिना किसी कागजी कार्रवाई के अचानक ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो थाईलैंड, मलेशिया, मॉरीशस, भूटान और नेपाल जैसे देश आपके लिए बेस्ट हैं। इनके अलावा कजाकिस्तान, फिजी, फिलीपींस, जमैका, बारबाडोस, डोमिनिका, मकाऊ, रवांडा और सेनेगल जैसे खूबसूरत देशों में भी भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा मिल रही है। वहीं, अगर आप मालदीव, इंडोनेशिया, श्रीलंका, कतर या जॉर्डन जैसे देश घूमना चाहते हैं, तो यहां आपको पहुंचते ही वीजा ऑन अराइवल मिल जाएगा। इतना ही नहीं, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, तंजानिया और इथियोपिया जैसे देशों ने भी भारतीयों के लिए आगमन पर वीजा की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। इसके अलावा, केन्या और सेशेल्स जैसे देशों ने ईटीए के जरिए पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और सुपरफास्ट बना दिया है, जिससे यात्रियों का समय और मेहनत दोनों बचती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि देशों के बीच आपसी रिश्तों और राजनयिक समीकरणों के आधार पर ये नियम समय-समय पर बदल सकते हैं। इसलिए, अपनी पैकिंग शुरू करने या टिकट पक्का करने से पहले एक बार संबंधित देश की आधिकारिक वेबसाइट पर वीजा नियमों की जांच जरूर कर लें। अपनी यात्रा के उद्देश्य और समय की पुष्टि करना भी उतना ही जरूरी है। सिराज/ईएमएस 17 जनवरी 2026