इन्दौर (ईएमएस) आज सुबह सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार के ट्रक में पीछे से घुसने के बाद कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लसूडिया थाना क्षेत्र में इंदौर-देवास बायपास पर शेरेटन होटल के सामने हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाने के साथ कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी09 जम 4545 तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद कार चालक के सिर में गंभीर चोट आई थी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है। आनन्द पुरोहित/ 17 जनवरी 2026