हरियाणा-राजस्थान के रहने वाले है आरेापी - कार से निकलकर नबंर बदलते फिर दूसरे राज्यो में करते थे वारदात - नकली नंबर प्लेट, गैंस, आक्सीजन सिलेण्डर, हूक,सब्बल, काला स्प्रे, तलवार जप्त - भोपाल में भी एटीएम को निशाना बनाने कि थे फिराक में - अन्य राज्यो में कर चुके है वारदातें भोपाल(ईएमएस)। राजधानी की कोहेफिजा पुलिस ने एटीएम काटकर डकैती की वारदातो को अंजाम देने वाले एक अन्तराज्यीय गिरोह के पॉच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से डकैती में प्रयोग किये जाने वाले औजार सहित हथियार बरामद किये गये है। गिरोह के आरोपी हरियाणा-राजस्थान के रहने वाले है, जो कार लेकर अपने शहर से निकलते और फिर नबंर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यो में एटीएम काटकर डकैती करते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह ने पूर्व मे एमपी के नीमच जिले के साथ ही अन्य राज्यो मे भी एटीएम काटकर रकम चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। - भोपाल में एटीएम था निशाने पर, पहले ही दबोचे गए - औजार देख पुलिस भी हैरान रह गई मिली जानकारी के अनुसार शनिवार अलसुबह मुखबिर से सूचना मिली की हरियाणा व राजस्थान के मेवात-नूहु क्षेत्र के कुछ संदिग्ध युवक एक सफेद रंग की क्रेटा कार मे एयरपोर्ट रोड ब्रिज के नीचे ग्रीन एकड ब्रिज के नीचे बैठे है। उनकी कार में छोटे गैंस सिलेण्डर, कटर सहित कई औजार रखे है, और वह लालघाटी इलाके में कही डकैती डालने की बातचित कर रहे है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए क्रेटा कार नबंर एमपी04-जेडडी-7518 के साथ पकड लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस टीम हैरान रह गई, उसके अंदर के छोटा गैंस सिलेण्डर, दो छोटे आक्सीजन सिलेण्डर, 2 पाईप, लोहे का हूक, लोहे का सब्बल, रॉड, पैचकस, एटीएम मे लगे कैमरे पर स्प्रे करने का काला पेन्ट, 1 तांबे का नोजल, 4 धारदार तलवार, एक छुरा और कई अलग-अलग नंबर लिखी नंबर प्लेट रखी मिली। - हरियाणा, राजस्थान के रहना वाला है गिरोह पुछताछ में आरोपियो की पहचान शाहबुद्दीन निवासी थाना कुन्हाना जिला मेवात (हरियाणा), शौकुल निवासी थाना पहाडी जिला भरतपुर (राजस्थान), वकील निवासी थाना कुन्हाना जिला मेवात, मौसम निवासी थाना पहाडी जिला भरतपुर राजस्थान, नसीम पिता निवासी थाना कुन्हाना जिला नूह हरियाणा के रुप में हुई। - पुलिसिया अंदाज में हुई पूछताछ तब हुए खुलासे औजार मिलने और दूसरे राज्यो के निवासी होने पर पुलिस को सारा माजरा समझ आ गया। इसके बाद सभी को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपियो ने बताया की वह लालघाटी कोहेफिजा इलाके में एटीएम में डकैती डालने के लिये आये थे। और इससे पहले थाना जावद जिला नीमच मध्य प्रदेश और बैगलुर कर्नाटका मे भी एटीएम काटकर वारदातें कर चुके है। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में साफ हुआ है, कि आरोपियो की कार पर फर्जी नंबर प्लेट थी, उस कार का सही नबंर एचआर26-एफसी-9162 है। आरोपी थाना जावद जिला नीमच मे साल 2023 मे गैस कटर की मदद से एटीएम काटकर चोरी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके है । - अपना ठिकाना छोड़ने के बाद बदल देते थे कार की नंबर प्लेट पूछताछ में खुलासा हुआ की गिरोह आरोपी अपने साथी आबिद की क्रेटा कार एचआर26-एफसी-9162 से मेवात-नुहू से निकलते और हरियाणा बार्डर छोड़ने के बाद कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा लेते। इसके बाद रास्ते मे समय-समय पर अपनी पहचान छुपाने के लिये गाडी की नंबर प्लेट बदलते रहते थे। इस तरह शातिर गिरोह पहले से निशाने पर लिये गये प्रदेश में पहुचतें। और सुनसान इलाके में लगे एटीएम की रैकी कर योजना तैयार करते हुए अपने आने-जाने का रुट मैप तैयार करते। योजना के मुताबिक गैंग एटीएम को गैस वेल्डिग की मदद से काटकर रकम उड़ाते और वापस अपने शहर के लिये रवाना हो जाते थे। आरोपी अपने शहर आने-जाने के लिये हमेशा अलग-अलग रास्ते चुनते थे, जिससे की पुलिस को गुमराह किया जा सके। इतना ही नहीं गिरोह के सभी आरोपी घटनास्थल पर जाने से पहले अपने असली दस्तावेजो से लिये गये मोबाईल नंबरो को बंद कर लेते। वहीं वारदात के दौरान आरोपी अपने मोबाइल फोन में उन सिम नंबरो का उपयोग करते जिन्हें फर्जी दस्तावेजो से लिया गया हो। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर आगे की पूछताछ के लिये उन्हें रिमांड पर लिया है। जुनेद / 17 जनवरी